अदालत को क्यों लगानी पड़ी अभिनेता देवानंद के सफेद शर्ट और काले कोट पहननें पर पाबंदी

प्रिय दोस्तों नमस्कार! हमारे चैनल पर आपका बहुत-बहुत स्वागत है। आज हम आपको सुप्रसिद्ध अभिनेता देवानंद को सफेद शर्ट और काले कोट पहनने पर अदालत ने क्यों आपत्ति लगाई,इस बारे में बताने जा रहे हैं।


जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं अभिनेता देव आनंद उर्फ धरमदेव किशोरी मल आनंद की। इनका जन्म 26 सितंबर 1923 को शकरगढ़ तहसील, गुरदासपुर, पंजाब में हुआ था।


जब इन्हें 1958 में फिल्म काला पानी की बेहतरीन एक्टिंग से नवाजा गया तब इन्होंने सफेद शर्ट एवं काला कोट पहना,जिससे यह बहुत आकर्षक और ग्लैमरस दिखाई दिए। लड़कियां इन पर जान छिड़कती थी


लड़कियां इन्हें देखने के लिए छत से कूदने के लिए भी तैयार थी। जब मामला अदालत तक पहुंचा तब अदालत ने इन्हें सफेद शर्ट एवं काला कोट पहनने के लिए मना कर दिया।


सुपरहिट फिल्म- गाइड,ज्वैलथीफ,जॉनी मेरा नाम में बेहतरीन एक्टिंग तथा इनके निर्देशन में बनी फिल्म- प्रेम पुजारी, हरे कृष्णा हरे रामा, तेरे मेरे सपने,देश परदेश आदि।


इस सुपरहिट अभिनेता की हृदय गति रुकने से 3 दिसंबर सन 2011 को द वाशिंगटन, मेफेयर होटल, लंदन, यूनाइटेड किंगडम में स्वर्गवास हो गया।


दोस्तों आपको अभिनेता देवानंद की कौन-कौन सी फिल्में अच्छी लगती हैं अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दीजिए।


तो हां दोस्तों यह आर्टिकल आपको कैसा लगा। यदि पसंद आया हो तो लाइक, शेयर एवं कमेंट अवश्य कीजिए और मनोरंजन से जुड़ी ऐसी ही लेटेस्ट अपडेट के लिए आप हमें फॉलो करना ना भूलें।धंयवाद

Comments

Popular posts from this blog

5 most underrated Bollywood movies that will change your thinking

20 Insane Pics That Can Make Anyone Quit the Internet

How to record phone calls on your Android phones