आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का हुआ ऐलान, 3 दिग्गजों की लम्बे समय बाद हुई वापसी, जाने कौन है टीम का कप्तान
आयरलैंड के खिलाफ आज भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है जिसमें कई युवाओं को मौका मिला है। इसके अलावा चयन समिति ने अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए भी टीम का ऐलान किया है। भारत और आयरलैंड के बीच साल 2007 आखिरी सीरीज खेली गयी थी जिसमें भारत ने उस सीरीज में जीत हासिल की थी। इसी बीच आपको बता दें कि आज भारत की आयरलैंड के खिलाफ 2 टी20 सीरीज की घोषणा की है जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। इन्होने आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन किया है इस कारण अब इस सीरीज में भी जगह दी गयी है। याद हो कि इससे पहले भारत ने साल 2007 में आयरलैंड का दौरा किया था जिसमें भारत, आयरलैंड के अलावा दक्षिण अफ्रीका की भी सीरीज शामिल थी जिसमें भारत ने अपने तीन मैचों में जीत हासिल की थी तो इसके अलावा एक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के सामने हार का सामना भी करना पड़ा था। गौरतलब हो कि भारतीय क्रिकेट टीम को यह श्रृंखला इंडियन प्रीमियर लीग के तक़रीबन एक महीने बाद जून में खेलनी है, जिसका पहला मुकाबला 27 जून को मालाहाईड क्रिकेट क्लब डब्लिन में खेला जाने वाला है तो दूसरा मुकाबला भी इसी स्टेडियम पर 29 जून को ख